नोएडा, नवम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा निवासी कारोबारी ने बिल्डर कंपनी पर धोखाधड़ी कर 54 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सीएमडी समेत 10 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कारोबारी विजेंद्र सिंह ने न्यायालय को बताया कि उन्होंने बिल्डर की परियोजना में बिल्डिंग मटेरियल का सामान सप्लाई किया था। बिल्डर पर उनके 54 लाख रुपये बकाये रह गए। उन्होंने अपने रुपये मांगे तो बिल्डर के सीएमडी और अन्य लोगों ने प्रोजेक्ट में एक फ्लैट देने के लिए कहा। कारोबारी इस बात पर सहमत हो गए। इसके बाद बिल्डर की तरफ से कारोबारी को एक फ्लैट अलॉट कर दिया गया। पीड़ित ने बताया कि वह परिवार के साथ फ्लैट में रहने लगे। इस बीच उनको एक नोटिस आया, जिससे पता चला कि उनका फ्लैट पूर्व में किसी अन्य को बेचा जा चुका है। पीड़ित अपनी पत्न...