गाज़ियाबाद, मई 28 -- गाजियाबाद। अवंतिका में रहने वाले व्यक्ति ने परिजनों और बिल्डर कंपनी के प्रतिनिधि समेत आठ लोगों पर धोखाधड़ी से पुश्तैनी जमीन नाम कराकर बेचने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर सिहानी गेट थाने में केस दर्ज कराया है। अवंतिका निवासी अमित नागर का कहना है कि दिवंगत पिता रण सिंह नागर ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी अतरकली के एक बेटी इंद्रेश और बेटा लोकेश नागर हैं। दूसरी पत्नी सुमन नागर से तीन बेटे अमित नागर, ललित नागर और विनीत नागर हैं। पिता की संपत्ति में मां को मिलाकर छह वारिस हैं। अमित का कहना है कि लोकेश, इंद्रेश और इंद्रेश के पति विजयपाल ने गांव की संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी वारिसान बनवा लिया। आरोपियों ने एक बिल्डर कंपनी के अधिकृत हस्ताक्षरी राजबहादुर के साथ मिलकर उनकी और तीन अन्य वारिसों की जमीन अपने नाम कर...