नोएडा, जून 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में आवासीय परियोजना बना रहे बिल्डर पर निवेशक ने रुपये लेने के बाद भी फ्लैट रद्द करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बिल्डर बायर्स एग्रीमेंट पर भी हस्ताक्षर नहीं किए गए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने बिल्डर कंपनी के निदेशक समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-16बी में रहने वाले दीपक शर्मा ने न्यायालय को बताया कि उनके पिता ने वर्ष 2021 में बिल्डर की परियोजना में फ्लैट बुक किया था। पीड़ित के पिता ने बिल्डर को 12 लाख 98 हजार 600 रुपये चेक के माध्यम से भुगतान कर फ्लैट की बुकिंग की थी। इसके बाद पीड़ित से बिल्डर बायर्स एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करा लिए गए, लेकिन बिल्डर द्वारा इस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नहीं किए गए। कुछ दिन बाद पीड़ित को पता चला कि उनका फ्लैट रद्द कर दिया गया ...