गुड़गांव, अप्रैल 18 -- गुरुग्राम। सेक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडाइसो सोसाइटी के असुरक्षित घोषित टावर में विकल्प दो के तहत किराया निर्धारण को लेकर गुरुवार को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिल्डर और फ्लैट मालिकों के बीच सहमती नहीं बन सकी। चिंटल इंडिया लिमिटेड ने आठ से नौ रुपये प्रति वर्ग फीट किराया देने की बात कही तो स्थानीय आरडब्ल्यूए ने 18 से 20 रुपये प्रति वर्ग फीट किराया मांगा। मंडलायुक्त ने आदेश जारी किए कि अगली बैठक में दोनों पक्ष आसपास लगती रिहायशी सोसाइटी में किराया राशि की जानकारी दस्तावेज के साथ उपलब्ध करवाएं। इस मामले को लेकर अगली बैठक 24 अप्रैल को होनी है।गुरुवार दोपहर बाद मंडलाायुक्त रमेश बिदान की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें एडीसी हितेश कुमार मीणा, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर से अधीक्षक अभियंता प्रवीण चौधरी, नगर एवं ग्राम नि...