नोएडा, जुलाई 23 -- नोएडा प्राधिकरण के कामकाज पर लगीं सीएजी की आपत्तियों पर लोक लेखा समिति ने मंगलवार को लखनऊ में सुनवाई की। समिति ने स्पोर्ट्स सिटी मामले में शासन और नोएडा प्राधिकरण को आदेश दिया कि बिल्डरों से बकाया रकम लेकर उनकी परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जाए। परियोनजाओं में खेल सुविधाएं तैयार करने पर जो खर्चा आए, उसे बिल्डरों से वसूला जाए।तीन साल से हो रही सुनवाई लोक लेखा समिति सीएजी की आपत्तियों पर करीब तीन साल से सुनवाई कर रही है। अब तक 11 बार सुनवाई हो चुकी है। इसी महीने तीन जुलाई को सुनवाई हुई थी। अब एक बार फिर मंगलवार को लोक लेखा समिति ने 12वीं बार सीएजी की आपत्तियों को लेकर सुनवाई की। मंगलवार को स्पोर्ट्स सिटी के अलावा औद्योगिक और संस्थागत विभाग से जुड़ी आपत्तियों पर सुनवाई हुई। बैठक में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सीईओ डॉ. लोकेश एम, ...