फरीदाबाद, मार्च 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की डब्ल्यूटीसी बिल्डर पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। ईडी की टीम ने शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। सूत्रों के अनुसार जांच में सामने आया कि डब्ल्यूटीसी और भूटानी बिल्डर ने निवेशकों से मिली रकम को अन्य परियोजनाओं में खपा दिया, जिससे हजारों निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। गुरुग्राम ईडी की टीम ने गुरुवार को डब्ल्यूटीसी बिल्डर और भूटानी ग्रुप के फरीदाबाद समेत देशभर में कुल 12 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। शुक्रवार को भी टीम ने डब्ल्यूटीसी बिल्डर के सेक्टर-15ए स्थित कार्यालय पर गहनता से जांच की। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने डिजिटल डाटा, वित्तीय दस्तावेज और बैंक लेन-देन से जुड़े कई अहम रिकॉर्ड जब्त किए। डब्ल्यूटीसी बिल्डर पर 25 से अधिक मुकदमे दर्ज निवेशकों की श...