गुड़गांव, अगस्त 31 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में बिल्डरों की मनमानी पर रोकने के लिए नीति में बदलाव किया जाएगा। सोसाइटियों के 24 और 30 मीटर रोड निर्माण किया जा सके। शनिवार को हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों की बैठक में नीति में बदलाव के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग जब भी किसी बिल्डर को ओसी (ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट) जारी करें तो यह सुनिश्चित करें कि बिल्डर ने अपनी परियोजना में दिखाए गए 24 अथवा 30 मीटर चौड़े रास्तों का वास्तविक निर्माण किया है। यदि ऐसा नहीं है तो ओसी जारी नहीं किया जाए। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित एक विशेष बैठक में राव नरबीर सिंह ने एचएसवीपी, सीटीपी और जीएमडीए अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में कई बिल्डर अपनी...