देवरिया, अक्टूबर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। शिक्षा विभाग एवं अटल इनोवेशन मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विकसित भारत बिल्डथॉन- 2025 कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोमवार को शहर के देवरिया क्लब एवं राजकीय इण्टर कालेज समेत अन्य विद्यालयों में किया गया। यह कार्यक्रम जनपद के सभी विकास खंडों एवं विद्यालयों में ऑनलाइन आईसीटी लैब और स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से भी देखा गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। लाइव प्रसारण के कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के संबोधन से हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और नवाचार आधारित मॉडल प्रदर्शित किए। इन मॉडलों में सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई प्रणाली, जल संरक्षण हेतु स्...