पलामू, अक्टूबर 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को जिला स्कूल परिसर में विकसित भारत बिल्डथॉन पर कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में पलामू जिला के वर्ग छह से 12वीं तक के करीब छह सौ हेडमास्टरों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का उदघाटन समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ अंबुजा पांडेय, एपीओ मनोज कुमार मिश्रा, सहायक जिला नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया। एडीपीओ ने कहा कि बिल्डथॉन शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक राष्ट्रव्यापी नवाचार आंदोलन है, जो कक्षा छह से 12 तक के छात्रों को वास्तविक जीवन की चुनौतियों के लिए समाधान और प्रोटोटाइप विकसित करने के लिए प्रेरित करता है। यह आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल जैसे राष्ट्रीय विकास लक्ष्यों के अनुरूप है। इसका उद्देश्य छात्रों के बीच नवाचार, तार्किक सोच...