देवरिया, अक्टूबर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 थीम पर जिले के 10.06 फीसदी छात्रों ने ही अपना विचार पोर्टल पर सबमिट किया है। पोर्टल पर अब तक जिले से 154 नवाचारों के विचार प्रस्तुत किए गए हैं। विचार प्रस्तुत करने के लिए 13 अक्तूबर से पोर्टल खुला हुआ है, लेकिन प्रगति काफी धीमी है। विचार प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक ही निर्धारित है। विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 में आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल एवं समृद्ध भारत विषय पर कक्षा 6 से 12 वीं के छात्रों से विचार मांगा गया है। जिसके लिए माध्यमिक व परिषदीय विद्यालय के 1512 विद्यालयों के 1531 छात्रों की टीम ने बिल्डथॉन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले इन विद्यालयों के छात्रों द्वारा इन चारों थीम में से किसी भी एक थीम पर संबंधित श...