मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- जिले के परिषदीय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कंपोजिट विद्यालयों में विशेष कार्यक्रमों का सोमवार को आयोजन हुआ। सभी बीईओ, एसआरजी, एआरपी ने अपनी-अपनी तहसीलों में कार्यक्रम कराया। विद्यालयों में शिक्षकों, बच्चों व अधिकारियों ने साथ में विकिसित भारत कार्यक्रम को देखा। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को उनके समूह टीम के साथ विचारों उत्पादों की व्याख्या करते समय उनकी फोटो और वीडियो बनवाइ्र गई। इस दौरान स्कूलों में सजीव प्रसारण बच्चों को दिखाया, जिसमें विकसित भारत बिल्ड्थन 2025 के कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि ऐसा राष्ट्र जहां हर नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और अवसर प्राप्त हों, आत्मनिर्भर भारत, हरित तकनीक, सामाजिक समावेशन और सतत आर्थिक विकास उनके प्रमुख आ...