हरिद्वार, जुलाई 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने बुधवार को हरिद्वार स्थित बिल्केश्वर मंदिर परिसर में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रमुख नेता जेपी पांडे की स्मृति में पौधरोपण किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध पर्यावरणविद ग्रीन मैन विजयपाल सिंह बघेल एवं भाजपा नेता जितेंद्र गौड़ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में धीरेंद्र प्रताप ने जेपी पांडे को उत्तराखंड राज्य निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान के लिए याद करते हुए कहा कि हरिद्वार को उत्तराखंड में शामिल कराने की लड़ाई में उनका ऐतिहासिक योगदान रहा। उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों की भाजपा सरकार द्वारा उपेक्षा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सरकार से मांग की कि उन्हें राज्य निर्माण सेनानी या लोकतंत्र सेनानी का दर्जा दिया जाए। साथ ही आंदोलनकारि...