नई दिल्ली, मई 25 -- पजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान थर्ड अंपायर के एक फैसले पर विवाद हो रहा है। पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने इसे गलत फैसला बताया है। सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट में प्रीति जिंटा ने कहा है कि इस तरह के बड़े और हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में ऐसी गलतियां स्वीकार्य नहीं हैं। फिल्म अभिनेत्री और पंजाब टीम की सह-मालकिन ने कहा है कि उन्होंने इसको लेकर करुण नायर से भी बात की थी। गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को इस मैच में हराकर प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पहुंचने की उसकी मंशा को ध्वस्त कर दिया है। क्या है पूरा मामलाआईपीएल 2025 का 66वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। पंजाब की पारी के 15वें ओवर में मोहित शर्मा की आखिरी गेंद पर शशांक सिंह ने एक बड़ा शॉट खेला। बाउंड्री पर खड़े करुण ...