बरेली, दिसम्बर 21 -- 25 प्रतिशत से अधिक बिलो दर पर टेंडर लेकर सड़क की गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वाली चार फर्मों को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर ने नोटिस जारी किया है। शर्मा कंस्ट्रक्शन बरेली, एसएस इंफ्रोजोन लखनऊ, एबी इंफ्राजोन बदायूं और बीपी कंस्ट्रक्शन गाजियाबाद से 15 दिनों के अंदर जबाव मांगा गया है। शर्मा कंस्ट्रक्शन बरेली ने फरीदपुर-बीसलपुर मार्ग से मेहतपुर तिजासिंह होते हुए मढ़िया मार्ग का चौड़ीकरण किया था। एबी इंफ्राजोन ने भमौरा शाहबाद बिलारी मार्ग का निर्माण किया है। इसका बीते दिनों सीडीओ के साथ ही चीफ इंजीनियर ने भी निरीक्षण किया था। बीपी कंस्ट्रक्शन ने पीलीभीत में मझोला बिरहानी मार्ग का निर्माण किया है। एसएस इंफ्रोजोन लखनऊ ने शाहजहांपुर में 28 किमी सड़क बनाई थी। जांच में पाया गया कि सड़क निर्माण में अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया गया।...