बागपत, जून 21 -- बिलोचपुरा गांव में पिछले एक महीने से टंकी का पाइप फटने से 22 परिवार पानी आपूर्ति से वंचित है। सभी परिवार सरकारी हैंडपंप से पानी की आपूर्ति कर रहे है। हैंडपंप से परिवारों की जलापूर्ति सही नही हो पा रही हैं। ग्रामीणों ने जल्द पाइपलाइन सही करने की मांग की। ग्रामीण जाकिर ने बताया की बिलोचपुरा गांव की एक गली में पाइपलाइन एक महीने से टूटी हुई है जिसकी वजह से पानी घरों तक नही पहुंच पा रहा है। गली के करीब 22 परिवार जलापूर्ति न होने किल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर है। घरों में पानी की जरूरत को सरकारी हैंडपंप से पूरा किया जा रहा है। पूरी गली में केवल एक ही सरकारी हैंडपंप है जिस पर आए दिन कहासुनी होती रहती है। ग्राम प्रधान से कई बार पाइपलाइन की मरम्मत की मांग की है लेकिन कोई समाधान नही मिल पा रहा है। जाकिर ने बताया गली में साईद, जाह...