नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान बिलेनियर क्लब में शामिल हो गए हैं। दरअसल, हुरुन इंडिया की रिच लिस्ट 2025 जारी हुई है। इस लिस्ट के मुताबिक, फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल काम करने के बाद अब शाहरुख खान इंडिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं। इतना ही नहीं, दुनिया के रिच एक्टर्स की लिस्ट में भी उनका नाम शामिल हो गया है।शाहरुख खान की नेटवर्थ शाहरुख की नेटवर्थ 1.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 12,490 करोड़ रुपये हो चुकी है। उन्होंने टेलर स्विफ्ट (नेटवर्थ- 1.3 बिलियन डॉलर), अर्नोल्ड श्वार्जनेगर (नेटवर्थ- 1.2 बिलियन डॉलर), जैरी सीनफील्ड (नेटवर्थ- 1.2 बिलियन डॉलर) और सेलेना गोमेज (नेटवर्थ- 720 मिलियन डॉलर) जैसे एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है।भारत के सबसे एक्टर - शाहरुख खान: 12,490 करोड़ रुपये - जूही चावला एंड फैमिली: 7,790 करोड़ रुपये - ऋतिक रोश...