आरा, फरवरी 17 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस में नामांकन के लिए सोमवार को प्रथम मेधा सूची जारी कर दिया है। सत्र, 2024-25 में नामांकन के लिए 60 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। डायरेक्टर डॉ लतिका वर्मा ने बताया कि राजभवन सचिवालय की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही प्रथम मेधा सूची जारी की गई है। स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों को आधार मानते हुए मेधा सूची तैयार किया गया है। नामांकन के लिए 600 आवेदन विभाग को प्राप्त हुए है। 60 सीटों पर नामांकन के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने प्रथम मेधा सूची जारी किया है। इनमें 24 सीटों पर दूसरे विश्वविद्यालय एवं 36 सीटों पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अभ्यर्थियों का नामांकन होगा। चयनित अभ्यर्थी 27 फरवरी तक अपना नामांकन विभाग में आकर करा ले। गौरतलब हो क...