बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्य अभियंता वितरण ज्ञान प्रकाश ने सोमवार को अपने कार्यालय सभागार में एक से चार किलोवाट तक बिलिंग कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सितंबर व अक्तूबर माह की बिलिंग प्रगति की तुलनात्मक समीक्षा में अक्तूबर माह में कम बिलिंग प्रतिशत रहने पर मुख्य अभियंता ने मेसर्स वैभव इंफ्राटैक लिमिटेड के प्रतिनिधियों को चेतावनी दी। वहीं कार्य में शिथिलता बरतने पर जोनल हेड को हटा दिया। अत्यंत खराब प्रदर्शन करने वाले सात मीटर रीडरो को टर्मिनेट किया। अन्य को सख्त चेतावनी दी कि अगर भविष्य में बिलिंग कार्यों में कोई भी खामियां मिलती है तो सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी कराई जाएगी। मुख्य अभियंता ने नवंबर माह में शत-प्रतिशत बिलिंग करने, कम के कम 80 प्रतिशत डाउनलोड ओसीआर व प्रोब बिलिंग करने, एमयू गैप को एक या उससे कम रखन...