संतकबीरनगर, दिसम्बर 26 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र मुखलिसपुर धनघटा, हैंसर बाजार क्षेत्र के कई गांवों में विद्युत बिलिंग में गड़बड़ी एवं कर्मचारियों द्वारा कथित शोषण के आरोप को लेकर मुखलिसपुर विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार को उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। ग्राम मटौली निवासी ओरीलाल, लवकुश, राजकुमार एवं आकाश यादव ने बताया कि उन्होंने बीते माह ओटीएस योजना के तहत लगभग 10 हजार का बकाया जमा किया था। इसके बावजूद इस माह उन्हें फिर से 18 सौ का बिल भेज दिया गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके घर में मात्र दो बल्ब के अलावा कोई विद्युत उपकरण उपयोग में नहीं है। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि करीब एक दशक पूर्व घरों में म...