देहरादून, जुलाई 26 -- बिलिंग काउंटर बंद होने से भटक रहे तीमारदारों ने हंगामा किया। दून अस्पताल में डॉक्टर के साथ कर्मचारियों की भी मनमानी चल रही है। कर्मचारी कभी जांच के लिए नहीं आते हैं तो कभी मरीजों की देखरेख के लिए। अब बिलिंग काउंटर से भी कर्मचारी नदारद रहने लगे हैं। शनिवार को अस्पताल के गेट नंबर 2 पर बिलिंग काउंटर इसलिए बंद हो गया, क्योंकि यहां पर पटल परिवर्तन के बाद भेजे गए कर्मचारी नहीं आए। जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदार भटक गए और उन्होंने हंगामा किया तीमारदार सफिया नूर, दिलशाद, प्रमोद रावत, बृजपाल गोसाई आदि का कहना था कि इस तरह से सरकारी सेवा को बंद कर देना बेहद लापरवाही है। कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दे कि विगत दिनों अस्पताल प्रबंधन की ओर से साथ लिपिक संवर्ग कर्मचारियों के तबादले किए गए थे। जो कर्म...