गोरखपुर, अगस्त 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गीडा के उद्यमियों के बिजली बिल की बिलिंग और बिजली कटौती की समस्या को लेकर शनिवार को मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव ने चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के साथ बैठक की। बैठक में उद्यमियों ने बिलिंग और कटौती की समस्या को लेकर नाराजगी जताई। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह ने बताया कि गीडा में आये दिन फाल्ट की वजह से बिजली कटौती एक बड़ी समस्या बन गई है जिससे उद्यमियों को नुकसान उठाना पड़ता है। बताया कि इस मामले को लेकर बीते दिनों उद्यमियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी। बैठक में मुख्य अभियंता से पूर्व में बिजली निगम द्वारा करवाए गए कार्यों की जांच करवाने की मांग की गई है। बताया कि गीडा में बिजली की व्यवस्था में सुधार के लिए बिजली निगम ने 60 करोड़ की ला...