धनबाद, जून 22 -- धनबाद आईडी बंद होने से धनबाद व झरिया डिवीजन के ऊर्जा मित्र बिजली बिल नहीं बना पा रहे हैं। इसको लेकर शनिवार को ऊर्जा मित्र संघ का प्रतिनिधिमंडल ने जीएम अशोक कुमार सिन्हा और आईडी खोलने की मांग की। कहा कि दो दिन से आईडी बंद है। इससे ऊर्जा मित्र बिजली बिल नहीं बना पा रहे हैं। जीएम ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। पता करने पर बताया कि तकनीकी समस्या के कारण आईडी बंद था। समस्या दूर कर आईडी चालू कराया जाएगा। मौके पर संतोष कुशवाहा, अमिताभ तिवारी, मनौव्वर खान, अभिषेक कुमार, अरुण रवानी, अफरोज अख्तर, हिमांशु, पिंकू, रवि, रवींद्र, जितेन्द्र, सरबजीत सिंह, प्रेम पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...