देवरिया, अक्टूबर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार को महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कालेज में बिलिंग, प्लास्टर कराने, जांच को सेंपल देने को मरीजों की भीड़ लगी रही। बिलिंग कराने को मरीजों लगी लंबी लाइन लगी रही। छठ त्योहार का त्योहार होने के बाद भी मेडिकल कालेज में काफी संख्या में मरीज पहुंचे थे। मौसम बदलने के साथ ही ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। एक मौसम के समाप्त होने और दूसरे के शुरू होने का असर लोगों की सेहत पर पड़ता है। कुछ लोगों को दो मौसम के बीच का समय रास नहीं आता है। इस सीजन में एलर्जी, बुखार, सर्दी, जुकाम की चपेट में अधिकांश लोग आते हैं। इसके अलावा चर्मरोग, नेत्र विकार तथा पेट से संबंधित बीमारियां भी होती है। पिछले कुछ दिनों से मेडिकल कालेज में इस तरह के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। मंगलवार को ओपीडी में पर्ची कटवाने...