देवघर, मई 17 -- देवघर,प्रतिनिधि। एक ओर जहसं गर्मी अपने परवान पर हैं,वहीं दूसरी ओर बिजली का लो-बोल्टेज जले पर नमक छिड़कने के समान साबित हो रहा है। वैसे तो समूचा शहर बिजली के लो-बोल्टेज का दंश झेल रहा है। बैजनाथपुर क्षेत्र अंतर्गत सम्पूर्ण बिलासी मुहल्ला इससे खासा प्रभावित हो रहा है। खासकर हरिहर बाड़ी क्षेत्र व निलकंठपुर रोड के निवासी इन दिनों बोल्टेज की कमी के कारण काफी परेशान है। इस संबंध में मोहल्लेवासियों ने कहा कि जब बैजनाथपुर ग्रिड में संपर्क करने का प्रयास किया जाता है,तब या तो ग्रिडकर्मी फोन नहीं उठाते या सिर्फ कोरा आश्वासन देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। वहीं क्षेत्र के कनीय अभियंता से बात किया गया,तब वे लोकेशन की जानकारी नहीं होने की बात करते हुए अपनी जवाबदेही ग्रिड पर डालते हैं। लोगों ने कहा कि इससे पूर्व जेई गोविंद महतो के ...