बांका, जुलाई 20 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर में एक और नये पुल के निर्माण की दिशा में विभाग ने काम शुरू कर दिया है। नयाचक एवं अठमाहा के बीच बिलासी नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण के लिए मिट्टी जांच की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई। पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनिल कुमार एवं कनीय अभियंता कौशल किशोर सिंह के नेतृत्व में पटना से आई विशेषज्ञों की टीम द्वारा मिट्टी की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुल निर्माण के लिए नदी में तीन जगहों पर 30-30 मीटर की गहराई तक ड्रिलिंग कर उस मिट्टी के नमूने लेकर प्रयोगशाला में मिट्टी के गुणवत्ता की जांच की जाएगी। ताकि पुल का निर्माण अच्छे ढंग से हो सके तथा पुल मजबूत बन सके। यह पुल करीब दो सौ मीटर लंबा होगा तथा इसकी लागत करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए होगी। मालूम हो कि गोरगामा पंचायत के पंचायत समित...