देवघर, मई 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपर बिलासी में शनिवार रात पत्नी को दूसरे युवक के साथ देखकर विरोध करना एक पति को भारी पड़ गया। विरोध करने पर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर सरेआम हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना रात करीब 9:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार, घायल युवक अंशु कुमार मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के पावापुरी गांव का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि कुछ महीनों पहले दिल्ली में काम के दौरान उसकी मुलाकात एक युवती से हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया और एक साथ रहना शुरू कर दिया। लेकिन तीन महीने पूर्व उसकी पत्नी स्टेज प्रोग्राम में भाग लेने का...