जमशेदपुर, मई 6 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण रेलवे ने तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इससे मंगलवार को बिलासपुर एक्सप्रेस टाटानगर नहीं आई जबकि बुधवार को टाटानगर से बिलासपुर नहीं जाएगी। दूसरी ओर, टाटानगर से हटिया और बरकाकाना की ट्रेन को भी सीनी और कांड्रा के बीच लाइन ब्लॉक के कारण रद्द करने का आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से आया था। इधर, आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण ट्रेनों को बदले मार्ग पर चलाने और परिचालन दूरी कम करने का आदेश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...