रामपुर, जनवरी 28 -- सीएचसी में प्रसव के बाद एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और चिकित्सकों पर गलत इंजेक्शन देने का गंभीर आरोप लगाया। बाद में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। नगर के मोहल्ला लक्ष्मीनगर निवासी राहुल कुमार प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता है। उसकी 24 वर्षीय पत्नी प्रीति को मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि वहां तैनात स्टाफ ने प्रसव के बाद प्रीति को एक इंजेक्शन लगाया। जिसके तुरंत बाद उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई। वहीं, मौत की खबर मिलते ही परिजन और मुहल्लेवासी भड़क उठे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चिकित्सको...