रामपुर, मई 24 -- Milak 23.. फोटो 01..मृतक हिमाचल प्रसाद का फाइल फोटो। अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, मौत से परिजनों में कोहराम मिलक। संवाददाता अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं बाइक पर बैठा पुत्र घायल हो गया। हादसे के बाद घायल को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। हादसा बिलासपुर रोड पर ग्राम खमरिया के समीप स्थित राधा स्वामी सतसंग के सामने हुआ। क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी 37 वर्षीय हिमाचल प्रसाद अपने पुत्र प्रशांत कुमार के साथ रास डांडिया में बाइक की सर्विस कराने गए थे। वापस लौटते समय एक अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों बाइक से सड़क किनारे खाई में गिर गए। जहां हिमाचल प्रसाद की मौके पर ही म...