बिलासपुर, नवम्बर 5 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल हादसा मामले में ज्वाइंट फाइंडिंग रिपोर्ट सामने आ गई है। सूत्रों के मुताबिक सुपरवाइजरी जांच रिपोर्ट में प्राथमिक तौर पर ट्रेन क्रू मेंबर हादसे के लिए जिम्मेदार पाए गए हैं। लोकल ट्रेन के क्रू मेंबर ने डेंजर सिग्नल क्रॉस किया था। वहीं ​कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) स्तर की जांच कमेटी बनाई गई है, यानी रेल संरक्षा आयुक्त पूरे मामले की जांच करेंगे, उसके बाद ही पूरी वस्तु स्थिति का पता लग सकेगा। इधर हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 5 लोगों की पहचान होने की बात कही जा रही है। रेलवे की टीम हादसे की जांच कर रही है। बता दें कि 4 नवंबर की शाम चार बजे बिलासपुर के पास रेल हादसा हुआ था। पटरी पर खड़ी मालगाड़ी को गेवरा रोड लोकल पैसेंजर ने पीछे से टक्कर मार दी थी। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत...