रामपुर, दिसम्बर 7 -- बाबरी ढांचा ध्वंस की तारीख छह दिसंबर को लेकर तहसील क्षेत्र में पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। नगर में जगह जगह स्थानों पर पुलिस की तैनाती देखी गई। शनिवार को सर्किल पुलिस ने क्षेत्र में स्थित होटल और धर्मशाला इत्यादि जगहों पर रुके हुए लोगों का सत्यापन किया। साथ ही उनकी एक सूची तैयार कर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। शाम को अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च निकाला और आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ईदगाह, मस्जिद, भीड़भाड़ वाले बाजारों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भी पुलिस सुरक्षा देखी गई। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह, प्रभारी निरीक्षक क्राइम मनीराम, कस्बा चौकी प्रभारी योगेश सिं...