रामपुर, दिसम्बर 27 -- शुक्रवार दोपहर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में वहां की सरकार का पुतला फूंका। साथ ही प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए इसे तत्काल रोके जाने की मांग की। नगर में नैनीताल हाईवे स्थित भाखड़ा डैम के नजदीक स्थित शीतला माता मंदिर के आगे मैदान में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र हुए। इनका नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री विजय कोली और नगरध्यक्ष प्रमोद दिवाकर कर रहे थे। यहां से कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में हाईवे स्थित मुख्य चौराहे पर पहुंचे। वहां उन्होंने थोड़ी देर प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए। साथ ही प्रधानमंत्री के पुतले को डंडों और जूतों से पीटना शुरू कर दिया। यह सब करने के बाद कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगा दी...