रामपुर, अक्टूबर 11 -- पति के लिए सुहागिन सज-धजकर घण्टों छत पर खड़े होकर प्रतीक्षा की और करवा से चांद निहार कर पत्नियों ने अपने पतियों के लिए दीर्घायु होने की कामनाएं की। शुक्रवार को तहसील क्षेत्र में महिलाओं के करवाचौथ पर्व की धूम रही। साप्ताहिक बंदी के बाद भी बाजार में काफी भीड़ देखी गई। करवा, दिए, पूजा कलैण्डर, छलनी, मेहंदी, चूड़ी, साड़ी, ज्वैलरी आदि की स्थाई-अस्थाई दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई। यहां तक कि ब्यूटी पार्लर भी हाऊसफुल वाली स्थिति में रहे। दिन भर महिलाओं ने करवाचौथ का व्रत रखा। वहीं, शाम होते ही विवाहित पुरूषों में करवाचौथ की चर्चा के साथ अपने-अपने घर जाने की होड़ मच गई। लोग जल्दी-जल्दी अपने जरूरी काम निबटाते या अपने किसी साथी को हैण्डओवर करते देखे गए। शाम अंधेरा घिरने से काफी पहले ही सजी-धजी महिलाओं का आपस में एकत्र होने का सिलस...