रामपुर, अक्टूबर 29 -- सिंचाई विभाग की भूमि में खड़ी धान की फसल काटने पर विभागीय अधिकारियों ने किसान नेता के विरुद्ध कार्रवाई हेतु कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। साथ ही काटी गई फसल की रिकवरी कर उसे सरकारी खाते में जमा करवाने की मांग की है। क्षेत्र के गांव नवाबगंज-पसियापुरा में सिंचाई विभाग की लगभग दो एकड़ भूमि मौजूद है। इस भूमि पर एक किसान नेता द्वारा अवैध कब्ज़ा कर लिया गया था। साथ ही किसान ने कब्जाई भूमि पर धान की फसल लगा दी थी। मामला प्रकाश में आने पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और भूमि की पैमाईश कर उसे अपने कब्जे में ले लिया था। साथ ही यहां एक चेतावानी बोर्ड भी लगवा दिया गया था। इसी बीच मंगलवार की सुबह सिंचाई विभाग के उपखंड अधिकारी नंदलाल आर्य अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंच गए। यहां उन्होंने किसान नेता के विरुद्ध पुलिस को तहरीर स...