रामपुर, दिसम्बर 23 -- पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद भी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नहीं जलवाए जा रहे हैं। ठंड से बचने के लिए लोग कूड़ा-करकट जलाकर हाथ सेंकने को मजबूर हैं। सोमवार रात से मंगलवार तक आसमान में छाई बर्फ की चादर ने ठिठुरन बढ़ा दी। अधिकांश सड़कों पर सर्द हवाओं और घने कोहरे के कारण सन्नाटा पसरा रहा। दिन के समय भी हाईवे पर छोटे-बड़े वाहन लाइटें जलाकर गुजरते दिखे। बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अलाव की व्यवस्था नहीं है। अगर कुछ स्थानों को छोड़ दिया जाए तो सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं है। जहां अलाव जलाए जा रहे हैं वहां भी नाममात्र लकड़ियां डाली जाती हैं। नगर के तहसील भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुख्य चौराहा, कोतवाली और ब्लॉक परिसर जैसे सार्वजनिक स्थानों पर लोग क...