रामपुर, अक्टूबर 8 -- एक पिता ने सरेराह उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण करने और अपहर्ताओं द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीन नामजद सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला नगर के एक मोहल्ले का है। मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रोते बिलखते कोतवाली पहुंच गया और पुलिस को तहरीर सौंपी। पिता ने बताया कि बीती चार अक्तूबर की शाम छह बजे उसकी पंद्रह वर्षीय नाबालिग पुत्री ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी। आरोप है कि उसी समय मोहल्ला सिंह कॉलोनी निवासी निपुण गोयल ने उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपनी कार में बैठा लिया और उसका अपहरण करके मौके से फरार हो गया। उसकी पुत्री को जबरन कार में घसीटते हुए उसके पुत्र ने देख लिया तथा उसने दौड़ लगाकर कार का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। जिस पर अपहर्ताओं ने उसके पुत्र पर जानले...