रामपुर, सितम्बर 15 -- संकट मोचन श्री बालाजी मंदिर एवं दरबार समिति के तत्वाधान में छठा विराट एवं भव्य श्री बालाजी महोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। नगर के मोहल्ला सोमवार की बाजार में मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा भव्य रुप से श्री बालाजी महाराज का दरबार सजाया गया। साथ ही महंत बाबूराम जैन ने पूजा-अर्चना कर विधि-विधान से श्री बालाजी महाराज को छप्पन भोग लगाया। इस दौरान चंडीगढ़ से आए शर्मा ब्रदर्स, अयोध्या से बंकू सिस्टर्स, बाजपुर के अर्चित ग्रोवर और कुनाल सहित आदि कलाकारों द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। उन्होंने कहा कि हारा हू बाबा पर तुझपे भरोसा है, राम जी से राम-राम कहियो कहियो जी हनुमान जी, जरा घूमने तो घाटे चलिए-जहां रहते है श्...