रामपुर, अगस्त 30 -- बिलासपुर। श्री दिगंबर जैन मंदिर में पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने उत्तम मार्दव धर्म की अराधना की। साथ ही मंगल कलशों से श्रीजी का अभिषेक किया। शुक्रवार को मोहल्ला साहूकारा स्थित मंदिर सांगानेर मध्यप्रदेश से आए पंडित विकास जैन शास्त्री के निर्देशन में सर्वप्रथम राजीव जैन ने अभिषेक किया। साथ ही चारों दिशाओं से स्वदेश जैन, नरेश कुमार जैन, पीयूष जैन, नवीन जैन ने अभिषेक किया।नवीन जैन ने दिव्य मंत्रों द्वारा शांतिधारा श्रीजी को अर्पित की। जबकि सरिता जैन द्वारा सपरिवार के साथ मंगल आरती की गई। साथ ही विधान का आयोजन किया गया। जिसमें नरेश कुमार जैन मुख्य यज्ञ नायक, अमित कुमार जैन सौधर्म इन्द्र, डा. पीके जैन ईशान इंद्र, कपिल जैन सनत कुमार इंद्र, सुमेर चंद जैन महेंद्र इन्द्र बने। नरेश चंद जैन कुबेर भूमिका में रहे। कार्यक्रम के द...