रामपुर, अगस्त 17 -- बिलासपुर। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी व निजी स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर तहसील में एसडीएम अरुण कुमार ने ध्वजारोहण किया। साथ ही एसडीएम ने राजस्व कर्मचारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शहीद बलजीत सिंह के भाई रणजीत सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। नगर पालिका में चेयरमैन चित्रक मित्तल ने ध्वाजारोहण कर महापुरुषों को याद किया। सीओ कार्यालय पर सीओ रविन्द्र प्रताप सिंह, क्रय-विक्रय समिति पर सभापति जोगपाल सिंह, सहकारी समिति पर जसविंदर पाल सिंह एवं एमडी वीरपाल गंगवार, खंड विकास कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, विद्युत उपखंड कार्यालय पर अधिशासी अभियंता कर्मवीर सिंह एवं एसडीओ प्रदीप प्रसाद, कृषि उत्पादन मंडी कार्याल...