रामपुर, नवम्बर 21 -- लायर्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाया। गुरुवार की दोपहर एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता मुख्य गेट पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में पहुंच गए। यहां उन्होंने तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी और प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम अरुण कुमार को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंप तहसील में फैल रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग की। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम और तहसीलदार न्यायालयों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। यहां पत्रावलियों को बिना वजह लटकाया जा रहा है। रिश्वत की खुलेआम मांग की जाती है। रिश्वत न देने पर कार्य अधर में लटका दिया जाता है। तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण कोई भी कार्य समय सीमा के अन्तर्गत नहीं हो...