रामपुर, अक्टूबर 6 -- बिलासपुर। घर से लापता एक व्यक्ति का शव भाखड़ा नदी में उतराता हुआ मिला। मृतक दो दिन से लापता बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रतनपुरा निवासी प्रेमकिशोर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक की पत्नी रीता देवी के अनुसार उसका पति शुक्रवार की शाम चार बजे जंगल से लकड़ी बीनने की बात बोलकर घर से निकला था। लेकिन, देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। वह उसकी खोजबीन में इधर उधर भटकने लगे। इसी बीच उन्हें गांव से गुजर रही भाखड़ा नदी के पास उसकी हवाई चप्पल मिले। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया तथा उन्होंने उसके नदी में डूबने की आंशका जताई। शनिवार को पूरा दिन गांव के कुछ लोगों द्वारा नदी में उसके पति के तलाश करने पर कोई...