रामपुर, सितम्बर 22 -- राज्यमंत्री ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आचरण व आदर्श का अनुसरण प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में करना चाहिए। वह नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित श्री सनातन रामलीला परिषद के तत्वाधान में रामलीला मंचन के उद्घाटन कार्यक्रम में रविवार का बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। आगे कहा कि कमेटी इस वर्ष रामलीला के मंचन का 78वां महोत्सव मना रही है। जोकि अत्यंत सुखद और मन को आनंद देने वाले क्षण हैं। कहा कि श्रीराम जी का चरित्र हमें कर्म और मर्यादा का पाठ पढ़ाता है। हमें रामलीला को अच्छे से देखकर उसे अपने मन में उतारना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल ने कहा कि भगवान श्री राम हमे ऐसी शक्ति दें, जो हम उनके चरित्र को जीवन में अंगीकार कर सकें। रामायण से हमे बहुत शिक्षा मिलती है। प्रत्येक व्यक्ति को रामली...