रामपुर, सितम्बर 21 -- राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्रीराम संपूर्ण भारतवर्ष के लिए एक आदर्श हैं। सभी व्यक्तियों को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। वह बीते शुक्रवार की रात नगर के मोहल्ला सोमवार की बाजार स्थित श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामलीला के मंचन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद पर बोल रहे थे। आगे कहा कि रामायण में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी के जन्म को बहुत ही सुंदर तरीके प्रस्तुत किया गया है। रामायण में भाई का भाई से प्रेम और पुत्र द्वारा आज्ञा पालन सहित आदि की, आज के समाज को सीख मिलती है। प्रभु के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने वाला मनुष्य ही सफल हो पाता है। उनका भक्त कभी सच्चे पथ से डगमगा नहीं सकता। पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल ने कहा कि प्रभु श्रीराम देश ही नहीं दुनिया के लिए आदर्श...