रामपुर, जुलाई 24 -- राशन की लाइन में खड़े देवर-भाभी को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बुधवार को दोनों घायलों तहसील पहुंचकर एसडीएम अरुण कुमार से कार्रवाई की गुहार लगाई। एसडीएम ने कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया है। नगर के मौहल्ला टांडा हुरमतनगर निवासी रिंकी ने बताया कि बीते मंगलवार शाम वह अपने देवर अजय कुमार के साथ राशन लेने गई थी। दुकान के आगे लाइन में खड़े होने के दौरान एक युवक ने पीछे से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। उसके देवर ने इस पर ऐतराज जताया, तो आरोपी युवक वहां से चला गया और थोड़ी ही देर बाद अपने आधा दर्जन साथियों को बुला लाया। इन सब लोगों ने अजय के साथ मारपीट की और उसके सिर में लोहे की कोई धारदार चीज मार दी, जिससे वह लहुलुहान हो गया। जब उसने अपने देवर को बचाना चाहा, तो आरोपियों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। इस पर वहां हंगामा खड़...