रामपुर, जुलाई 18 -- चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए भीतर से 75 हजार रुपये की नकदी, सोने-चांदी के आभूषण समेत साढ़े चार लाख रूपये की चोरी को अंजाम दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव नगरिया कलां निवासी जमुनाप्रसाद गांव दिबदिबा स्थित अंग्रेजी वाइन शाप पर सेल्समेन का काम करता है। गृहस्वामी के अनुसार मंगलवार को उसकी पत्नी ममता तथा बच्चें मकान में ताला डालकर अपनी पुश्तैनी गांव किरा कोतवाली मिलक गए थे। गुरुवार की दोपहर जब उसकी पत्नी और बच्चे घर पहुंचे तो घर में सामान अस्त-व्यस्त पड़े होने पर परिजनों में खलबली मच गई। बताया कि चोर छत के सहारे मकान में प्रवेश कर गए। बाद में चोरों ने घर में रखी अलमारी और संदूक के ताले तोड़कर भीतर से 75 हजार रुपये की नकदी, एक तौले की सोने की चेन, नौ ग्राम की झुमकी, न...