रामपुर, नवम्बर 1 -- नगर से सटे एक गांव में मकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों का माल साफ़ कर दिया। पीड़िता परिवार की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव खौंदलपुर की गणेश कालोनी निवासी महेश सिंह निजी व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बीते गुरूवार की रात वह अपने मकान में ताला लगाकर परिवार सहित मोहल्ले में हो रहे एक जागरण में शामिल होने गए थे। इसी बीच रात्रि में चोरों ने उनके मकान पर धावा बोल दिया और मुख्य दरवाजे में लगा ताला तोड़कर भीतर घुस गए। इसके बाद चोरों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण, 65 हजार की नगदी निकाल लिए। साथ ही घरेलू सामान सहित लाखों का माल साफ़ करके मौके से फरार हो गए। तड़के जब परिवार जागरण से वापस घर लौटा तो मुख्य गेट का ताला टूटा देख हड़कंप मच...