रामपुर, नवम्बर 15 -- बिहार में एनडीए गठबंधन के प्रचंड जीत हासिल करने पर भाजपाइयों ने जश्न मनाते हुए मिष्ठान का वितरण किया। शुक्रवार को भाजपा के जिला प्रभारी राजा वर्मा और जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल के कैम्प कार्यालय पहुंचे। जहां बिहार में एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर मिष्ठान का वितरण किया गया और खुशी जाहिर की गई। कार्यकर्ताओं ने एनडीए की जीत को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास, सुशासन और जनता का विश्वास की जीत बताया। इससे पहले रामपुर रोड स्थित खंड विकास कार्यालय पहुंचें। जहां उन्होंने ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख के साथ भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 15 नवंबर को होने वाली भव्य पदयात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। साथ ही बिहार एनडीए की प्रचंड जीत का उत्सव मनाया गया और एक-द...