रामपुर, दिसम्बर 11 -- बिजली उपभोक्ताओं को सरकार की बिजली बिल राहत योजना की जानकारी देने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जन-जागरूकता रैली निकाली। नगर में हाईवे स्थित मुख्य बिजलीघर से यह रैली बुधवार दोपहर 12 बजे उप खंड अधिकारी प्रदीप कुमार प्रसाद के नेतृत्व में प्रारंभ हुई। रैली में चल रहे कर्मचारी अपने-अपने हाथों में योजना सम्बंधी नारे लिखीं तख्तियां पकड़े हुए थे। साथ चल रहे एसडीओ के वाहन पर लगे लाउडस्पीकर से योजना की जानकारी दी जा रही थी। कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को योजना की पूरी जानकारी देने के लिए पंपलेट भी वितरित किए। उप खंड अधिकारी (एसडीओ) प्रसाद ने बताया कि रैली का उद्देश्य बिजली बिल राहत योजना के नाम से शुरू हुई एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की जानकारी जनता तक पहुंचाना है। यह छूट योजना एक दिसंबर से शुरू हुई है और...