रामपुर, जुलाई 6 -- क्षेत्र में 33 और 11 हजार की लाइन में फाल्ट होने के कारण 50 घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण तेज आवाज के साथ फुंक गए। जबकि करंट लगने से दो लोग झुलस गए। गुस्साएं ग्रामीणों ने केमरी-मिलक मार्ग पर जाम लगाकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वहीं अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और डेढ़ घंटे बाद जाकर जाम को खोल दिया गया। शुक्रवार की रात डेढ़ बजे केमरी मिलक मार्ग स्थित गांव नगरिया कलां और कार्तिक कालोनी में 33 हजार की लाइन टूटकर 11 हजार वाली लाइन पर गिर गई। इसके बाद 11 हजार लाइन एवीएस घरेलू लाइन से टच होने पर ओवर वोल्टेज की वजह से फाल्ट हो गया। जिसकी वजह से कार्तिक कालोनी में 40 घर तथा नगरिया कलां के 10 घरों में लगा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंक गए। जबकि करंट लगने से सर्वेश एवं नर्वेश कुमार दोनों व्य...