रामपुर, फरवरी 25 -- बरेली की भोजीपुरा थाना पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के गांव सदराखेड़ा और मुल्लाखेड़ा में छापेमारी की गई। बरेली पुलिस ने बताया कि उन्हें स्थानीय क्षेत्र के दो व्यक्तियों की तलाश है। दोनों व्यक्ति बरेली जनपद स्थित एक जमीनी प्रकरण में लिप्त हैं। अधिकारियों के निर्देश पर भी दोनों व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंच सके। जिसकी वजह से उनके विरुद्ध वारंट जारी हो गया और कार्रवाई की जा रही है। वहीं, दोनों गांवों में काफी समय बर्बाद करने के बाद बरेली पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह का कहना है कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से भोजीपुरा थाने की पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस हरप्रीत सिंह को वह अपने साथ ले गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...